धनबाद | पश्चिमी टुंडी:
पश्चिमी टुंडी प्रखंड अंतर्गत मनियाडीह थाना क्षेत्र के फतेहपुर पंचायत स्थित राजकीयकृत मध्य चरक संकुल के प्राथमिक विद्यालय मांझीडीह में एक बार फिर अज्ञात चोरों ने अपना आतंक मचाया है। सोमवार की रात अज्ञात चोरों ने विद्यालय का दरवाजा तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया।
मंगलवार 29 जुलाई 2025 को जब विद्यालय के प्रभारी प्रधान शिक्षक शंकर कुमार झा विद्यालय पहुँचे, तो उन्होंने पाया कि दरवाजे का कब्जा और छिटकनी टूटी हुई है। जब उन्होंने एक-एक कर कमरों की जांच की, तो छत पर लगे पंखे नदारद मिले। वहीं मध्याह्न भोजन में उपयोग होने वाली करीब 60 थालियां और कई पानी पीने के गिलास भी गायब पाए गए।
शिक्षक शंकर कुमार झा ने जानकारी देते हुए कहा कि, “इससे पहले भी कई बार स्कूल में चोरी की घटनाएं हो चुकी हैं। हर बार इसकी लिखित सूचना थाना और शिक्षा विभाग को दी गई है। आज भी घटना की जानकारी लिखित रूप से वरिष्ठ शिक्षा पदाधिकारियों और मनियाडीह थाना को दी गई है।”
स्थानीय लोगों का कहना है कि विद्यालय में सुरक्षा के समुचित प्रबंध नहीं होने के कारण चोरों के हौसले बुलंद हैं। लगातार हो रही चोरियों से विद्यालय में पठन-पाठन और मिड-डे मील संचालन पर असर पड़ रहा है।
ग्रामीणों और विद्यालय प्रशासन ने प्रशासन से अविलंब कार्रवाई की मांग की है ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाएं दोबारा न हों।