अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ, जिला कमिटी धनबाद की आवश्यक बैठक सम्पन्न

 

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

धनबाद : अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ, जिला कमिटी धनबाद की एक आवश्यक बैठक जिला अध्यक्ष सुनील कुमार भगत की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में संगठन से जुड़े विभिन्न महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर विस्तार से चर्चा की गई और कई निर्णय लिए गए।

बैठक में जिला कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए जिले के विभिन्न अंचलों से आठ नए कार्यकारिणी सदस्यों का मनोनयन किया गया —

1️⃣ कृष्णा प्रसाद – टुंडी

2️⃣ हरदेव प्रसाद सिंह – पूर्वी टुंडी

3️⃣ मथन चंद्र दासोंधी – गोविंदपुर

4️⃣ इम्तियाज अंसारी – तोपचांची

5️⃣ मनोऊर सुल्तान – बाघमारा

6️⃣ संजीत पासवान – धनबाद-2

7️⃣ सुगंध कुमार – निरसा-1

8️⃣ अरदेनदू कुमार सिंह – निरसा-2

इसके अलावा, संगठन मंत्री पद पर श्रवण कुमार महतो (कतरास) और कार्यालय सचिव पद पर विनोद कुमार महतो (झरिया) का मनोनयन किया गया।

बैठक में जिला महासचिव सियाराम प्रसाद सिंह, उपाध्यक्ष संजीव कुमार, राम लखन कुमार, नीरज कुमार मिश्रा, संयुक्त सचिव दिनेश राम एवं राजीव कुमार, कोषाध्यक्ष मृत्युंजय कुमार और उप कोषाध्यक्ष राजू प्रसाद साव उपस्थित रहे।

बैठक का समापन संगठन को और अधिक मजबूत बनाने एवं शिक्षकों की समस्याओं के समाधान हेतु एकजुट होकर कार्य करने के संकल्प

के साथ किया गया।

About Author

error: Content is protected !!