डुमरी विधायक जयराम महतो बीमार होने के वावजुद पहुचे न्याय के लिये

डुमरी विधायक जयराम महतो की तबीयत इन दिनों ठीक नहीं है। डॉक्टरों ने उन्हें आराम करने की सख़्त हिदायत दी है और इलाज के तहत लगातार दवाइयाँ व सलाइन चढ़ रही है। लेकिन इसके बावजूद उन्होंने रविवार को ज़िम्मेदारी का परिचय देते हुए धनबाद खान हादसा स्थल का दौरा किया।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

गाड़ी से यात्रा करते समय उनके हाथ में सलाइन की बोतल लगी हुई थी। बताया जाता है कि तबीयत नासाज़ होने के कारण उनके साथ मौजूद मेडिकल स्टाफ़ लगातार निगरानी कर रहा था। इसके बावजूद विधायक जयराम महतो पीड़ित परिवारों का हालचाल लेने और राहत कार्यों का जायज़ा लेने के लिए मौके पर पहुंचे।

स्थानीय लोगों का कहना है कि विधायक का यह कदम बेहद साहसिक और संवेदनशील है। लोगों ने कहा कि आम तौर पर बीमार पड़ने पर नेता सार्वजनिक कार्यक्रमों से दूरी बना लेते हैं, लेकिन जयराम महतो ने यह दिखा दिया कि जनता के दुख-दर्द में वह हमेशा खड़े रहेंगे।

धनबाद खान हादसे में अब तक कई मज़दूरों की जान जा चुकी है और राहत-बचाव कार्य लगातार जारी है। हादसे के बाद इलाके में मातम पसरा हुआ है। ऐसे में विधायक का घटना स्थल पहुंचना पीड़ित परिवारों के लिए हौसला बढ़ाने वाला माना जा रहा है।

विधायक ने मौके पर अधिकारियों से राहत और मुआवज़ा कार्यों की प्रगति की जानकारी ली और प्रभावित परिवारों को हर संभव मदद का भरोसा दिलाया।

About Author

error: Content is protected !!